कानपुर (ब्यूरो)। चौबेपुर से लापता हुए युवक का तीन दिन बाद कन्नौज जनपद में रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के मामले में शनिवार को युवक के परिजनों ने रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की।


पुलिस और सेना की तैयारी कर रहा था
चौबेपुर थाना क्षेत्र के चंपतपुर गांव निवासी शिवा पुलिस व सेना की भर्ती की तैयारी कर रहा था। बीते मंगलवार की शाम दौड़ लगाने के लिए घर से निकला था और लापता हो गया था। उसका कहीं पता न चलने पर परिजनों ने थाने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार शाम कन्नौज में सफीपुर जप्ती जलालाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली थी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की थी। स्थानीय लोगों व रेलवे स्टॉफ ने युवक के ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की जानकारी दी थी।


अपहरण कर हत्या करने का संदेह
परिजनों को आत्महत्या का मामला समझ नहीं आया और उन्होंने बेटे का अपहरण के बाद हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई थी। शनिवार सुबह होल्डिंग और बैनर लेकर ग्रामीणों संग रोड पर उतरे परिजनों ने रोड पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए युवक के हत्यारों को तलाशने के लिए सीबीआई जांच की मांग उठाई। मौके पर पहुंचे एडीसीपी आकाश पटेल ने परिजनों को समझाते हुए मुकदमा दर्ज कर कर हर सम्भव मदद का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया।