- फ्राईडे को 385 कोरोना संक्रमित हुए ठीक, शाम तक 165 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

-

KANPUR: सिटी में फ्राईडे को कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हजार के पार चली गई। हालांकि इस वायरस से जंग जीतने वाले पेश्ेांट्स की संख्या 19 हजार पार करते हुए 19,363 तक पहुंच गई। फ्राईडे शाम तक सिटी में 165 कोरोना के नए केसेस सामने आए। जबकि इस दौरान 385 संक्रमित होम आइसोलेशन और कोविड अस्पतालों में इलाज के बाद सही हो गए। हेल्थ डिपार्टमेंट की 24 घंटे की रिपोर्ट में नए संक्रमितों की संख्या 227 बताई गई। इलाज के दौरान दो संक्रमितों की कांशीराम और नारायणा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।

इन जगहों पर मिले नए संक्रमित

स्वरूप नगर, ब्रम्हनगर, आरके नगर, अशोक नगर, नवीन नगर, तुलसी नगर, ग्वालटोली, शारदा नगर, कौशलपुरी, गोविंद नगर, अंबेदकर नगर, लाजपत नगर, रतनलाल नगर, साकेत नगर, किदवई नगर, दादा नगर, सिविल लाइंस,कैंट, हरजिंदर नगर, पनकी, हटिया, लखनपुर, दीनदयाल नगर, शिवकटरा, बर्रा विश्वबैंक, आदर्श विहार, मकड़ीखेड़ा, फेथफुलगंज, जरौली, हंसपुरम, अर्मापुर, नवाबगंज, शांति नगर, मेडिकल कालेज कैंपस, कल्याणपुर, टीपी नगर, आजाद नगर, सर्वोदय नगर, अनवरगंज, बिधनू, आवास विकास, मकड़ीखेड़ा, गांधी नगर, लालबंगला, आदर्श विहार, राजीव नगर, दयानंद विहार।

इन एरियाज के संक्रमितों की मौत

जूही कालोनी निवासी-62 साल पुरुष, रामा देवी निवासी-64 साल पुरुष।

होम आइसोलेशन में सही हुए 13 हजार

सिटी में फ्राईडे को होम आइसोलेशन में रह कर रिकवर होने वाले पेशेंट्स की संख्या 13,112 हो गई। जबकि 6251 संक्रमित कोविड हॉस्पिटलों में इलाज के बाद रिकवर हुए। होम आइसोलेशन में फ्राईडे को 346 पेशेंट्स सही हुए, जबकि कोविड अस्पतालों से 39 पेशेंट्स को डिस्चार्ज किया गया। सबसे ज्यादा 16 संक्रमित कांशीराम अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। रामा मेडिकल कॉलेज से 11,नारायणा मेडिकल कॉलेज से 9 और रीजेंसी हॉस्पिटल से 2 संक्रमित रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए।

रैपिड कार्ड टेस्ट में 04 पॉजिटिव

सिटी में फ्राईडे को रैपिड कार्ड के जरिए 3994 सैंपल्स की जांच की गई। जिसमें से 104 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 1506 लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल कोविड लैब भेजे गए। जबकि ट्रू नॉट मशीनों से 399 सैंपल्स की जांच की गई। फ्राईडे को कुल 5899 सैंपल्स की जांच की गई।