कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर प्राणि उद्यान से 14 दिन पहले लखनऊ जू पहुंची फीमेल हिप्पो ने वहां के दो कीपर पर हमला कर दिया। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। फीमेल हिप्पो कानपुर प्राणि उद्यान में काफी दिनों से थी और यहां पर किसी भी कर्मचारी पर उसने कभी हमला नहीं किया था। उसकी हरकत से जू के डॉक्टर्स भी हैरान है। एक्सपर्ट का कहना है कि अध्ययन के बाद ही इस विषय कुछ कहा जा सकता है। हमले के पीछे कीपर की असावधानी या फिर पुराने साथियों से बिछडऩा भी कारण हो सकता था।

एक्सचेंज प्रक्रिया में भेजी गई थी फीमेल हिप्पो
लखनऊ के प्राणि उद्यान में कोई फीमेल हिप्पो नहीं थी। जानवरों की अदला-बदली के तहत यहां से फीमेल हिप्पो इंद्रा को भेजने और उसके बदले पक्षियों को मंगाने पर दोनों प्राणि उद्यानों के अधिकारियों के बीच सहमति बनी। लखनऊ प्राणि उद्यान के डाक्टर व कर्मचारी चार दिसंबर को फीमेल हिप्पो को ले गए। मंडे बाड़े की सफाई करने गए दो कर्मचारियों पर फीमेल हिप्पो ने हमला कर दिया। इसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई।

23 साल से रह रही थी बहन के साथ
प्राणि उद्यान के वन्यजीव चिकित्सक डा। नासिर बताते हैं कि इंद्रा का जन्म वर्ष 2005 में हुआ था। वह यहां अपनी बहन के साथ एक बाड़े में रहती थी। कर्मचारी नियमित उसको चारा खिलाते थे। वह न तो कभी उग्र हुई न ही किसी पर हमला किया। आखिर इंद्रा ने कर्मचारियों पर हमला क्यों किया, इसका अध्ययन किया जाना चाहिए।