- आज होंगे दोनों संस्थानों के सीनियर अफसरों की मौजूदगी में एमओयू पर होंगे सिग्नेचर

-एफएफडीसी के एक्सप‌र्ट्स आकर स्टूडेंट्स को रिसर्च संबंधी जानकारियां देंगे

KANPUR: रिसर्च वर्क को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एफएफडीसी और एआईटीएच मिलकर रिसर्च करेंगे। मंडे यानि आज डॉ.आंबेडकर इंस्टीयूट आफ टेक्नोलाजी फार हैंडीकैप्ड (एआईटीएच) और फ्रेगरेंस एंड फ्लेवर डेवलपमेंट सेंटर (एफएफडीसी) के बीच मेमोरैंडम आफ अंडरस्टैं¨डग (एमओयू) पर सिग्नेचर होंगे। इस दौरान दोनों की इंस्टीट्यूट के सीनियर अफसर मौजूद रहेंगे।

स्टार्टअप की भी मिलेगी जानकारी

एआईटीएच की डायरेक्टर प्रो.रचना अस्थाना ने बताया कि एफएफडीसी के साथ जुड़कर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट सुगंधित फूलों की खेती, अलग-अलग तरह के आयल तैयार करना, अगरबत्ती के स्टार्टअप सहित कई अहम जानकारी ले सकेंगे। संस्थान के एसोसिएट डीन ओमहरी ने बताया कि संस्थान में जो अटल रिसर्च सेंटर बनकर तैयार हो रहा है, उसमें एफएफडीसी के एक्सप‌र्ट्स आकर स्टूडेंट्स को रिसर्च संबंधी जानकारियां देंगे।

लैब से जुड़े कार्य बढ़ेंगे

दोनों ही संस्थानों में लैब से जुड़े कार्यों को बढ़ाया जाएगा और मदद दी जाएगी। लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम होंगे। एफएफडीसी के एसि। डायरेक्टर डा.भक्ति विजय शुक्ला ने बताया कि करार को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।