कानपुर (ब्यूरो)। शहर में आग से तबाही का सिलसिला जारी है। अर्मापुर बाजार में फ्राइडे सुबह भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक शेड के नीचे बनीं करीब 10 दुकाने चपेट में आ गईं। फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब जाकर दुकानदारों ने राहत की सांस ली। बाजार में सौ से ज्यादा दुकानें बनी हैं। अगर आग फैलती तो और बड़ा नुकसान होता।

एक दुकान से फैली आग
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह अर्मापुर बाजार में आग लगने की सूचना कंट्रोलरूम पर मिली। सूचना मिलते ही तीन गाडिय़ों के साथ एफएसओ मौके पर रवाना हुए। लेकिन टिनशेड में बनी दुकानों को आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया और एक के बाद एक करीब 10 दुकानों को आग की लपटों ने पूरी तरह चपेट में ले लिया। बाजार में जिस जगह दुकानों में आग लगी थी। आगे-पीछे दोनों तरफ जगह होने से दोनों तरफ से पानी की बौछार करके करीब 45 मिनट में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग की चपेट में आई 10 दुकानों का माल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। सूचना पर दुकानदार भी पहुंचे। इस दौरान अर्मापुर थाने की पुलिस भी मौजूद रही।