कानपुर (ब्यूरो) सैटरडे शाम चार बजे सदन शुरू होते ही वरिष्ठ पार्षद नवीन पंडित सैकड़ों घरों की चाभी लेकर सदन पहुंचे। उन्होंने कहा की हाउस टैक्स को लेकर भवनों के सर्वे में खेल चल रहा है। वहीं, पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू ने कहा कि 2008 का सर्वे फाइनल नही है। आठ करोड़ रुपए से सर्वे करने का टेंडर दिया गया है, लेकिन इस सर्वे में किराएदार को मकान मलिक और मालिक को किराएदार बना दिया जा रहा है। जिस पर मेयर प्रमिला पांडे और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि इसपर जांच कर सभी का समाधान किया जाएगा.अगर गलती है तो कार्रवाई होगी।

विधायक और पार्षद आमने सामने
विधायक और पार्षदों के बीच जमकर हंगामा हुआ। सीसामऊ में 25 साल के लिए सामुदायिक केंद्र प्राइवेट संस्था को लीज पर देने के प्रस्ताव पर सपा विधायक, पार्षद और भाजपा पार्षद एक-दूसरे से भिड़ गए। विधायक अमिताभ बाजपेई ने भाजपा पार्षदों से कहा, डैडी नहीं तो तुम्हारे। तानाशाही नहीं चलेगी। जवाब में मेयर प्रमिला पांडे बोलीं, विधायकी का बहुत घमंड है। सपा विधायक गुंडे हैं। लगभग आधे घंटे तक नोंकझोक के बाद पार्षदों ने विधायकों के सदन से बहिष्कार की मांग की। गुस्से में सदन छोड़कर चली गईं।

ये प्रस्ताव हुए पास
- नानाराव पार्क में सुबह सैर करने वालों की एंट्री टिकट नहीं होगी। बच्चों की एंट्री टिकट पांच रुपए की होगी, वहीं बड़ो के लिए दस रूपए की टिकट लगेगी।
- 31 अक्टूबर तक हाउस टैक्स जमा करने पर मिलेगी दस परसेंट की मिलेगी छूट
- फूलबाग पार्किंग के हैंडओवर करने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी


इन पर हुई चर्चा
- सीसामऊ स्थित वृद्धाश्रम और कम्यूनिटी सेंटर का संचालन इंद्रधनुष फाउंडेशन को देने का प्रस्ताव
- आजाद नगर स्थित चौराहे का नाम हनुमान मंदिर मौनीघाट चौराहा किए जाने का प्रस्ताव


एक नजर में जाने सदन का हंगामा
- विधायक इरफान सोलंकी सामुदायिक केंद्र को 25 साल के लिए प्राइवेट संस्था को दिए जाने पर नगर आयुक्त को गुमराह करने की बात कही। शासन में शिकायत करने को कहा
- विधायक अमिताभ बाजपेई ने पार्षदों से कहा कि मेरे अपने घर का सर्वे गलत हुआ है, तो दूसरों को क्या हुआ होगा।
- अमिताभ ने कहा कि नानाराव पर शुल्क नहीं लगने देंगे।
- पार्षद हाजी सुहैल अहमद ने कहा की हाउस टैक्स सर्वे पूरी तरह से गलत किया गया है। रद्द किया जाना चाहिए।
- भाजपा पार्षद दल नेता सत्येंद्र मिश्र ने भी कहा की ये कानपुर के हर घर की पीड़ा है, सर्वे पूरा तरह से गलत किया गया है।