- तहरीर मिलने पर नवाबगंज पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, एडीजी ऑफिस भी पहुंची थी पीडि़त

KANPUR : चंद्रशेखर आजाद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी(सीएसए) के एक्स एडमिनिस्ट्रेटिव एंड मॉनीट¨रग डायरेक्टर डॉ। मुनीश कुमार छेड़खानी के मामले में फंस गए है। उन पर पूर्व गेस्ट लेक्चरर ने छेड़छाड़ के प्रयास और धमकी देने के आरोप लगाया है। उसकी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मेरे ऊपर लगे आरोप गलत

सीएसए में 2014 से 2018 तक गेस्ट लेक्चरर रही महिला मामले को लेकर कई बार सीएसए प्रशासन और शासन को शिकायत कर चुकी है। उनका आरोप है कि डॉ। मुनीश जब एग्रो बिजनेस मैनेजमेंट के एचओडी थे तो वह उनकी सैलरी से आधा पैसा ले लेते थे। जब पैसा देने से मना कर दिया तो उनकी जगह किसी और टीचर को रख लिया। आरोप है कि डॉ। मुनीश ने महिला का शारीरिक शोषण करने की भी कोशिश की थी। सीओ स्वरूपनगर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जिसके बाद आरोपी को उनके पद से हटा दिया गया है। वहीं डॉ। मुनीश का कहना है कि सारे आरोप सरासर गलत है। संस्थान के ही कुछ लोग महिला के जरिए मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।