कानपुर (ब्यूरो) रावतपुर के हसनपुर निवासी अनिल कुमार कुशवाहा की कल्याणपुर थाने के सामने कृष्णा ऑटो पाट्र्स के नाम से दुकान है। जिसमें दो पहिया व चार पहिया वाहनों के पाट्र्स रखे जाते थे। मंडे सुबह 4 बजे उनके पड़ोसी दुकानदार सतनाम ने उन्हें दुकान में आग लगने की जानकारी दी। इसके बाद अनिल ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

हर स्टेशन से पहुंचीं गाडिय़ां
पेट्रोल पंप के पास आग लगने की जानकारी होते ही फजलगंज, लाटूश रोड, अरमापुर फायर स्टेशन से दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर काबू पाया। दुकान मालिक अनिल कुशवाहा के मुताबिक आग से करीब 50 लाख का नुकसान होने का अनुमान है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगने की बात सामने आई है। दमकल अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।