कानपुर (ब्यूरो)। नौबस्ता थानाक्षेत्र के मछरिया में ज्वैलर्स अशोक कुमार गुप्ता के दो मंजिला मकान में सोमवार दोपहर आग लग गई। धुएं की वजह से जब सांस लेने में परेशानी हुई तब मकान मालिक की आंख खुली। आग देख उनके होश उड़ गए। पहले परिवार के लोगों को घर के बाहर निकालकर सुरक्षित किया। उसके बाद फायर ब्रिगेड को आग की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग में लाखों का माल जलकर राख हो गया है। सीढिय़ां संकरी होने की वजह से फायर ब्रिगेड कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


सैलून मे आग से सारा सामान खाक
जूही थाना क्षेत्र में कंगारू किड्स स्कूल के सामने टट्टर से बनी सैलून शॉप में आग लग गई। देखते ही देखते ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं। घटना के समय दुकान बंद थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। सूचना पर जूही थाने की पुलिस भी पहुंच गई। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। दमकल की गाड़ी आने से पहले ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से दुकान में रखा सारा सामान, कुर्सियां और अन्य चीजें जलकर राख हो गई।


चलते ऑटो में लगी आग, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बुझाई
फजलगंज में सडक़ पर चलती ऑटो के इंजन में आग लग गई। वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी हरिश्चंद्र आग देखते ही फुर्ती दिखाते ही दौड़ पड़े। सबसे पहले सवारियों को ऑटो से बाहर निकाला और ड्राइवर को भी दूर हटाया। इसके बाद पास में ही बाल्टी से इंजन पर पानी फेंकना शुरू कर दिया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जानकारी थी कि ऑटो के इंजन के लॉक को कैसे खोला जाता है। जिसकी वजह से उसने तत्काल ही ऑटो के पिछले हिस्से में बने लॉक को खोला और इंजन में पानी डालना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।