कानपुर (ब्यूूरो)। जाजमऊ थाना क्षेत्र में खाली प्लॉट में बने कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद मौके पर दमकल की गाडिय़ां पहुंचीं और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का कारण सामने आ रहा है।
पूरे गोदाम में फैल गई
जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत 150 फीट रोड पर एक खाली प्लाट पड़ा हुआ है। इसी प्लाट में कबाड़ का गोदाम बनाया गया था। मंगलवार देर रात कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। इलाकाई लोगों ने जब देखा कि आग तेजी से बढ़ रही है तो खुद बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं पा सके। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंची और आग बुझाना शुरू किया।

मौके पर जाजमऊ थाने का पुलिस फोर्स और एसीपी कैंट अंजलि विश्वकर्मा भी पहुंचीं।