कानपुर (ब्यूरो)। लीकेज और शार्ट सर्किट से आग लगने वाली घटनाओं को लेकर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने फायर अधिकारियों और सभी फायर स्टेशन के कर्मचारियों के साथ हाल ही में मीटिंग की है। पुलिस कमिश्नर ने गर्मी शुरू होने से पहले जागरूकता अभियान चलाने और सभी फायर स्टेशन में तैनात कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के लिए कहा है।

घनी आबादी वाली बस्तियों में मॉक ड्रिल
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुरानी घनी बस्तियों में सम्भावित आग लगने की घटनाएं ज्यादा होती हैैं। जिसे देखते हुए समय-समय पर मॉक ड्रिल की जाए। घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए आग लगने के कारणों व बचाव की बड़े स्तर पर जानकारी दी जाए। साथ ही घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया व कार्यवाही के लिए प्रत्येक फॉयर स्टेशन पर 24 घण्टे एक टीम सतर्क एवं तैनात रहेंगी।

फायर मैन के कामों की मॉनीटरिंग
डीसीपी हेडक्वार्टर आशीष श्रीवास्तव और सीएफओ दीपक शर्मा सभी फायर स्टेशन में काम करने वालों के काम की न सिर्फ मॉनीटरिंग करेंगे बल्कि इसकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भी सौंपेंगे। पुलिस कमिश्नर ने सीएफओ को यह भी निर्देश दिये गये कि निवेश मित्र पोर्टल में एनओसी के लिए जो भी पेंडेंसी हो, उसे तुरंत खत्म कर लोगों को एनओसी नियमानुसार जारी करें। समीक्षा गोष्ठी में डीसीपी हरीश चन्दर, डीसीपी आशीष श्रीवास्तव, सीएफओ दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

फायर विभाग के सीएफओ, सभी एफएसओ और फायर मैन के साथ बैठक कर उनको लोगों से मिलकर जागरूकता कार्र्यक्रम चलाने को कहा गया है।
अखिल कुमार, पुलिस कमिश्नर, कानपुर कमिश्नरेट


इतना बल है फायर विभाग के पास
फायर स्टेशन - 10
फायर इंजन - 40
दो पहिया इंजन - 3
फोम बेस इंजन - 4
सीएफओ - 1
सीएफएस - 10


इन बिंदुओं पर जागरूक करेंगे फायर कर्मी
- गर्मी में कॉपर और एल्युमिनियम के वायर जल्दी गर्म हो जाते हैैं। अगर पुरानी वायरिंग है तो बदलवा लेें।
- कारों में लगी सीएनजी किट जरूर चेक करा लें, कूलेंट भी समय समय पर जांचते रहें।
- जिनके घर हाईटेंशन लाइन या बिजली के तार के आस पास हैैं वे अलर्ट रहें।
- घरों में अगर पानी की मोटर पुरानी है तो उसके चलने का समय निर्धारित कर दें।
- गर्मी में चलने वाली तेज हवा से आग लग जाती है, लिहाजा सावधानी रखें।
- किचेन के आसपास पानी रखें और वेंटिलेशन न हो तो जरूर करा दें।
- हाई राइज बिल्डिंग्स में रहने वाले सोसाइटी से कहकर आग बुझाने का इंतजाम जरूर रखें।
- आमतौर पर लोग घरों और गाडिय़ों में फायर एक्सटिंग्यूसर रखें, जिससे फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आग पर काबू पाया जा सके।
- कार, वैन, बस और किसी भी तरह के वाहनों के गेट गर्मी आने से पहले ही चेक करा लें।
- ज्यादा से ज्यादा मोबाइल में फायर विभाग और डॉयल-112 का नंबर ्रफीड कराएं, जिससे सूचना जल्दी मिल सके।


अप्रैल 2023 से अगस्त 2023 तक इतना नुकसान
आग की घटनाएं (छोटी बड़ी) - 356
इन घटनाओं में हुआ नुकसान - 4 करोड़ 80 लाख
रूरल एरिया की आग - 182
शहर में लगी आग - 174
मृत व्यक्तियों की संख्या - 02
मृत जानवरों की संख्या - 14
वाहनों में लगने वाली आग : 22 (9 बाइक और 13 कार)
जानवरों को किया रेस्क्यू : 09
लोगों की बचाई जान : 12
बचाए गए माल का आंकलन - 3 करोड़ 43 लाख