कानपुर(ब्यूरो)। कालपी से बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद नौबस्ता के पास एलीवेटेड हाईवे पर पहुंचे खनन कारोबारी के गनर के रायफल से ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची हनुमंत विहार पुलिस ने दो कारों में सवार छह लोगों को पकड़ लिया और थाने ले गई। जहां आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें नोटिस तामील कर छोड़ दिया। देर रात सभी सभी लखनऊ चले गए।

लग्जरी कारों से पहुंचे
हनुमंत विहार थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया कि शुक्रवार देर रात सूचना मिली कि भौंती-रामादेवी एलीवेटेड हाईवे पर नौबस्ता के पास दो लग्जरी कारों से पहुंचे लोगों ने हर्ष फायङ्क्षरग की। पुलिस पहुंची तो सभी भागने लगे, लेकिन उन्हें दबोच लिया गया। उन्होंने अपना नाम घाटमपुर कुष्मांडा नगर निवासी अजय कुमार पांडेय, नौरंगा निवासी राजू सचान, लखनऊ वृंदावन योजना सेक्टर 11 निवासी खनन कारोबारी कुलदीप सिंह, उसके निजी गनर लखनऊ निवासी ज्ञानेंद्र ङ्क्षसह और प्रतापगढ़ के लालगंज रानीगंज निवासी गनर अशोक कुमार ङ्क्षसह और लखनऊ के बिजनौर निवासी अमित कुमार बताया।

कालपी से लौट रहे थे
कार सवारों ने बताया कि कुलदीप का कालपी में खनन का कारोबार है। शुक्रवार को वे सभी लोग कारोबारी का बर्थडे सेलिब्रेट करने गए थे। वहां से रात में लौटने के दौरान सभी नशे में थे। सभी नौबस्ता के पास एलीवेटेड हाईवे पर पहुंचे ही थे कि दोनों गाडिय़ां रोककर बातचीत होने लगी। इसके बाद कुलदीप ने ज्ञानेंद्र की रायफल से हर्ष फायरिंग की।

लाइसेंस होगा कैंसिल
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन गिरफ्तारी की धारा न होने पर उन्हें नोटिस तामील कराकर छोड़ दिया गया है। रायफल का लाइसेंस लखनऊ से बना है। निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए प्रक्रिया की जा रही है।