-1101 स्टूडेंट ने कॉम्पटेटिव एग्जाम के लिए कराया था रजिस्ट्रेशन, सीडीओ और एसडीएम सदर ने ली क्लास

-पहले दिन 125 स्टूडेंट ही क्लास लेने के लिए पहुंचे, ज्यादातर ऑनलाइन क्लास पढ़ने में इंट्रेस्टेड

KANPUR: बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभारंभ गया। आंखों में सिविल सर्विसेज और गवर्नमेंट जॉब का सपना लिए स्टूडेंट्स ने उत्साह से लबरेज होकर क्लास अटेंड की। कानपुर से 1101 स्टूडेंट ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। शासन से इसकी पूरी लिस्ट भेजी गई। पहले दिन स्टूडेंट को कॉल कर बुलाया गया, जिसमें 125 स्टूडेंट ही क्लास लेने के लिए पहुंच सके। दोपहर 2 से 5 बजे तक क्लास लगी। यूनिविर्सिटी कैम्पस में सीडीओ डॉ। महेंद्र कुमार और एसडीएम सदर श्रीलक्ष्मी ने मोटिवेशनल क्लास ली। एचबीटीयू में भी क्लासेस लगीं।

सबसे ज्यादा यूपीएससी के लिए

फ्री कोचिंग को पढ़ने के लिए स्टूडेंट ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सभी कॉल कर बुलाया गया। लेकिन पहले दिन कम स्टूडेंट पहुंचे। ज्यादातर स्टूडेंट ने ऑनलाइन क्लास लेने पर जोर दिया। सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन 807 स्टूडेंट ने यूपीएससी की तैयारियों के लिए किया। वहीं बैंकिंग, टीईटी और एसएससी स्टूडेंट को सिलेबस आने के बाद पढ़ाया जाएगा। एचबीटीयू में नीट के लिए डॉ। एके श्रीवास्तव और जेईई के लिए सत्येंद्र कटियार ने क्लास ली।

इतने छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

कोर्स स्टूडेंट

नीट 133

एनडीए 39

जेईई 122

यूपीएससी 807

क्लास के लिए इतने स्टूडेंट पहुंचे

कोर्स स्टूडेंट

नीट 13

जेईई 12

यूपीएससी 100