कानपुर(ब्यूरो)। पहली बार हो रही यूपी टी-20 लीग में दर्शकों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। थर्सडे को दोनों मैचों में सुपर ओवर से जीत हार के फैसले के बाद शुक्रवार को ग्रीनपार्क में मेरठ मेवरिक्स और कानपुर सुपर स्टार्स के बीच खेले गए मैच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जिसमें कानपुर सुपर स्टार ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। मेरठ ने पहले खेलते हुए कानपुर के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा। मेरठ की ओर से ओपनर स्वास्तिक चिकारा ने यूपी टी-20 लीग का पहला शतक जड़ा। लेकिन कानपुर के समीर की धमाकेदार शतकीय पारी ने स्वास्तिक की सेंचुरी पर पानी फेर दिया।

13 चौके और तीन छक्के
स्वास्तिक ने 57 गेंदों पर 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। उनका साथ रिंकू सिंह ने 24 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाकर निभाया। जिसके बदौलत मेरठ लीग में 200 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर के समीर ने महज 59 गेंदों पर 10 छक्कों की मदद से 122 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। समीर का साथ अंश (48) और अक्शदीप (36) ने बखूबी निभाया। मेरठ पर धमाकेदार जीत के साथ कानपुर ने लीग में पहली जीत हासिल की। 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर संदीप तोमर ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई।

सुपरस्टार्स ने जीता टॉस
टास जीतकर कानपुर सुपरस्टार्स ने पहले गेंदबाजी चुनी। उनके इस निर्णय को शुरुआती पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बनाकर गलत साबित कर दिया। मेरठ को पहला झटका शोएब (29) के रूप में लगा। शोएब विकेट के पीछे सैनी के हाथों प्रशांत की गेंद पर लपके गए। इसके बाद कप्तान माधव कुछ खास नहीं कर सके और (12) रन पर आकिब की गेंद पर गली में राहुल राजपाल के हाथों लपके गए। स्वास्तिक के साथ मिलकर ङ्क्षरकू ने टीम को 185 के स्कोर तक पहुंचाया। बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अंकित राजपूत की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करने आए दिव्यांश ने चार गेंद पर दो छक्के और एक चौका लगाकर मेरठ को 204 तक पहुंचाया।

अंकित सबसे महंगे
मेरठ मेवरिक्स के खिलाफ कानपुर सुपर स्टार की ओर से सात गेंदबाज उतरे। स्वास्तिक और रिंकू सिंह के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 79 रनों की साझेदारी को तोडऩे के लिए कप्तान अक्शदीप को भी गेंदबाजी करनी पड़ी। हालांकि मुकाबले में सबसे महंगे तेज गेंदबाज अंकित राजपूत रहे। अंकित ने चार ओवर में 50 रन देकर रिंकु का विकेट हासिल किया।

दर्शकों का हुआ भरपूर मनोरंजन
मेरठ के 205 रनों के लक्ष्य जवाब में उतरी कानपुर सुपर को पहला झटका राहुल राजपाल (0) के रूप में लगा। राहुल कुनाल यादव की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे। इसके बाद अंश और समीर ने दूसरे विकेट के लिए 130 रनों और तीसरे विकेट के लिए कप्तान अक्शदीप के साथ 52 रनों की की अहम साझेदारी की। कानपुर को दूसरा झटका अंश (48) पर लगा। अंश बड़ा शाट लगाने के चक्कर में वी चौधरी की गेंद पर दिव्यांश को कैच थमा बैठे। हालांकि इस दौरान समीर ने 50 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया। 122 रन पर आउट होने से पहले समीर ने कानपुर सुपर स्टार की जीत को पक्का कर दिया। अंत में कप्तान अक्शदीप (25) और संदीप (7) ने नाबाद रहकर कानपुर को सात विकेट की बड़ी जीत दिलाई।