- शहर में पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस, सभी सरकारी व निजी संस्थाओं में हुआ झंडारोहण

KANPUR: 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न शहर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। सभी सरकारी विभागों, संस्थानों से लेकर स्कूलों में झंडारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कानपुराइट्स आजादी व देशभक्ति के रंग में डूब रहे। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस पर संदेश दिया। इस दौरान शहर में तैनात कई पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। कानपुर आउटर पुलिस लाइन में एसपी अष्टभुजा प्रसाद सिंह समेत अन्य अफसरों ने ध्वजारोहरण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। एडीजी जोन भानु भास्कर को सिल्वर मेडल दिया तो एसीपी नजीराबाद को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। रेलबाजार इंस्पेक्टर रवि कुमार श्रीवास्तव को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया।

नागरिकों की सुरक्षा हमारा कर्तव्य

पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कहा कि हम पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी है कि नागरिकों की सेवा और सुरक्षा करें। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना हम सबका कर्तव्य है। सीपी ने कहा कि कमिश्नरी लागू होने के बाद से शहर में बदलाव के हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। जनता भी इसमें सहयोग दे रही है। आगे भी इसी तरह से बेहतर पुलिसिंग के लिए कवायद जारी रखेंगे।