-कोविड संक्रमण के चलते फ्लाइट की गई कैंसिल, फ्राइडे को दोनों फ्लाइट निर्धारित समय पर लैंड हुई

KANPUR: कोविड संक्रमण का असर अब फ्लाइट पर भी पड़ने लगा है। सैटरडे को कानपुर-दिल्ली तो संडे को कानपुर-मुंबई फ्लाइट कैंसिल रहेगी। कोरोना संक्रमण के चलते फ्लाइट को कैंसिल किया गया है। अन्य दिनों में फ्लाइट अपने रूटीन टाइम पर ऑपरेशनल होगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक कोविड संक्रमण को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट को निरस्त करने का डिसिजन लिया है।

पैसेंजर्स ले सकेंगे रिफंड

इस क्रम में एक मई को दिल्ली से आने वाली और दो मई को मुंबई से आने वाली फ्लाइट नहीं आएंगी। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान यात्रा के लिए टिकट बु¨कग करा चुके यात्री अपना रिफंड ले सकेंगे। उधर, फ्राइडे को दिल्ली और मुंबई से अपने निर्धारित समय पर दोनों फ्लाइट चकेरी एयरपोर्ट पहुंची। 237 पैसेंजर में 65 की एंटीजेन जांच की गई।