कानपुर(ब्यूरो)। जयपुरिया क्राङ्क्षसग पर प्रस्तावित टू लेन फ्लाई ओवर का शिलान्यास फ्राइडे को किया जाएगा। उप्र सेतु निर्माण निगम पुल निर्माण के लिए टेंडर जारी करने की बजाए खुद उसका निर्माण करेगा। फ्लाई ओवर को कंपलीटर करने का टारगेट एक साल तय किया गया है। निर्माण शुरू होने से चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी काम चलता रहेगा। इसीलिए निगम ने निर्माण की तैयारियां पूरी कर ली हैं। फ्लाई ओवर निर्माण 59.95 करोड़ की लागत से होगा। शासन ने 12.59 करोड़ रुपये आवंटित भी कर दिए हैं।

लाखों लोगों को मिलेगी राहत
कानपुर-लखनऊ रेल रूट स्थित जयपुरिया क्रासिंग पर डेली 80 से अधिक ट्रेनों का आवागमन है। बार-बार क्रॉसिंग बंद होने से यहां पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। यह समस्या स्कूल छूटने के दौरान और बड़ी हो जाती है। जिसका सामना कानपुराइट्स को डेली करना पड़ता है। जाम से निजात दिलाने के लिए शासन ने टू लेन फ्लाई ओवर तैयार करने का निर्णय लिया है। रेलवे अपने हिस्से का बजट पहले ही पास कर चुका है। सेतु निर्माण निगम की कोशिश है कि शिलान्यास के साथ ही रेलवे भी अपने हिस्से का कार्य शुरू कर दे जिससे तय समय पर काम पूरा हो जाए।


फैक्ट फाइल
- 59.95 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा फ्लाईओवर
- 9.56 करोड़ रुपये से रेलवे अपने हिस्से का निर्माण करेगा
- 49.45 करोड़ से सेतु निगम करेगा पुल का निर्माण
- 1.06 करोड़ से बिजली के पोल की शिङ्क्षफ्टग
- 42.67 लाख से टेलीकॉम केबल शिफ्ट होगी
- 20 लाख रुपये पर्यावरण संरक्षण के लिए होगा