कानपुर (ब्यूरो) डीसीपी साउथ संजीव त्यागी ने बताया कि नौबस्ता थाना क्षेत्र के देवकी नगर में बाबूपुरवा निवासी मो। शानू ने देवकी नगर में अपना फोम का गोदाम बना रखा है। शॉर्ट सर्किट से दोपहर में अचानक गोदाम में आग लग गई। विकराल आग को देखते हुए आसपास के घरों से लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने चौतरफा पानी डालकर करीब दो घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। मकान मालिक शानू ने बताया कि आग लगने की वजह बिल्डिंग में लगे मोबाइल टावर के जनरेटर में शॉर्ट सर्किट से है। सीएफओ एमपी सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने दो घंटे की मशक्कत से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।

आसपास के घरों को खाली कराया
सीएफओ एमपी सिंह ने बताया कि आग को देखते हुए आसपास के करीब एक दर्जन घरों से लोगों को घरों से बाहर निकाल दिया गया था। इसके साथ ही गोदाम के सामने से लेकर चौतरफा पानी डालकर आग को बुझाया गया। इसमें इलाकाई लोगों ने भी काफी सहयोग किया।