- एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव कर रहे थे विभागीय जांच

kanpur: बिकरू कांड की साजिश में शामिल होकर मुखबिरी करने के आरोप में जेल भेजे गए पूर्व चौबेपुर एसओ विनय तिवारी और दरोगा केके शर्मा की विभागीय जांच की रिपोर्ट डीआईजी को सौंपी गई। एसपी ग्रामीण की विभागीय जांच में दोनों पर लगे एक-एक आरोपों की पुष्टि हुई है। दोनों पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया(14क के तहत कार्रवाई) शुरू होगी।

ऑडियो वायरल को बनाया आधार

दरोगा केके शर्मा की विकास दुबे समेत अन्य बदमाशों के साथ वायरल हुई थीं। वहीं एसपी ने विकास से उसकी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी जुटाई। दोनों पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबरों की सीडीआर भी साक्ष्य के तौर पर जांच में शामिल किया है। वारदात की रात कई बार दहशतगर्द से फोन पर बातचीत को बेहद अहम माना है।