कानपुर(ब्यूरो)। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई)की ओर से संडे को आईएससी(12वीं) और आईसीएसई(10वीं) का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें एक बार फिर से कानपुर के स्टूडेंट्स ने अपनी चमक बिखेरी। हालांकि सीबीएसई की तरह यहां भी गल्र्स का दबदबा कायम रहा। 12वीं में सिटी के टॉप 5 स्टूडेंट्स में रतनलाल नगर के दि चिंटल्स स्कूल की 4 गल्र्स ने अपनी जगह बनाई है। वहीं 5वें नंबर पर एक ब्वाय स्टूडेंट है।

ह्यूमैनिटीज, कामर्स
चिंटल्स की आहना अरोड़ा ने ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से 99.5 परसेंट माक्र्स पाकर सिटी में फस्र्ट, सौम्या ने ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से 99 परसेंट माक्र्स लाकर सेकेंड, विनीता मोहनानी ने कॉमर्स स्ट्रीम से 98.75 परसेंट माक्र्स के साथ थर्ड और शांभवी गुप्ता ने ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से 98.5 परसेंट माक्र्स पाकर फोर्थ रैैंक पाई है। यह चारों स्टूडेंट रतनलाल नगर के द चिंटल्स स्कूल की स्टूडेंट्स हैैं। इनके अलावा 5वें स्थान पर डॉ। वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर किदवई नगर के अरिहंत जैन ने 98.3 परसेंट माक्र्स लाकर रहे हैैं। वह कॉमर्स स्ट्रीम से हैैं।

दो बजे ही स्कूलों में पहुंचे
रिजल्ट के इंतजार में दोपहर दो बजे से ही स्टूडेंट स्कूलों में पहुंचने लगे थे। 2.45 तक सभी स्टूडेंट स्कूल आ चुके थे। सभी हाथों में मोबाइल लेकर रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट को रिफ्रेश करते रहे। तीन बजे रिजल्ट अपलोड होते ही सभी ने डिटेल्स डालकर रिजल्ट को देखा। स्टूडेंट्स के अलावा स्कूल की आईटी सेल भी रिजल्ट निकालने को लेकर एक्टिव रही। रिजल्ट के प्रिंट आउट और स्टूडेंट्स की लिस्ट को नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया।

ढोल पर डांस, काटा केक
रिजल्ट में बेस्ट माक्र्स आने की खुशी में स्कूलों में जश्न का माहौल रहा। कहीं ढोल की थाप पर भांगड़ा हुआ तो कहीं फिल्मी गानों की धुन पर स्टूडेंट्स थिरकते नजर आए। जश्न की खुशी को बढाते हुए स्कूलों में केक कटिंग सेरेमनी भी हुई। वहीं बाजार से मिठाई लाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर जश्न को मनाया गया। स्कूल का लास्ट डे होने के चलते स्टूडेंट्स ने एक दूसरे के साथ सेल्फी लेकर यादों को सहेजा।

ऐसा रहा कानपुर का रिजल्ट(12वीं)

-4593 स्टूडेंट्स कानपुर से हुए थे एपियर
-4545 स्टूडेंट इनमें से हो गए पास
-98.95 परसेंट रहा कानपुर का रिजल्ट
-5 सिटी टॉपर्स में 4 गल्र्स ने बनाई जगह
-4 टॉपर्स गल्र्स में सभी चिंटल्स स्कूल की
-1 भी स्टूडेंट साइंस स्ट्रीम का टॉप-5 में नहीं