कानपुर (ब्यूरो) जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रो। संजय काला ने बताया कि आउटसोर्स पर कार्य कर रहे फार्मासिस्टों पर कार्रवाई की जा चुकी है। दवाइयों की डाटा फीडिंग में गड़बड़ी, फार्मासिस्टों के खराब बर्ताव और मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदने के लिए भेजने के मामले को प्रभारी मंत्री ने गंभीरता से लिया था। मंत्री के निर्देश पर प्रिंसिपल ने तत्काल तीन सदस्यीय जांच कमेटी का भी गठन कर दिया था। हैलट के एसआईसी प्रो। आरके मौर्या की अध्यक्षता में सीएमएस डा। शुभ्रांशु शुक्ला, मेडिसिन के प्रोफेसर और ड्रग स्टोर के नोडल अफसर डा। एसके गौतम को तीन दिन में रिपोर्ट सौंपनी है।

By: Inextlive | Updated Date: Fri, 17 Mar 2023 23:35:16 (IST)