कानपुर (ब्यूरो)। आनन्देश्वर मंदिर परमट में में अत्यधिक गंदगी और रोड पर भारी मात्रा में पानी के खाली पाउच मिलने पर नाराज नगर आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए सफाई नायक को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही संविदा व आउट सोर्सिंग में लगे चार कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी। वहीं जोनल सफाई अधिकारी को भी हटा दिया। श्रावण मास में परमट मंदिर कैंपस में साफ सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए गए थे जिससे भक्तों को कोई समस्या हो। इसी व्यवस्था को देखने नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन अफसरों के साथ मंडे को मौके पर पहुंचे थे। निरीक्षण में सफाई व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई।

मंदिर कैंपस व रोड पर
नगर आयुक्त को निरीक्षण में मंदिर कैंपस व रोड पर गंदगी मिली। जिसमें उन्होंने सफाई नायक राकेश कुमार को तत्काल सस्पेंड करने और टैफ्को चौराहे से आनन्देश्वर मंदिर तक सफाई के काम में लगे संविदा सफाई कर्मचारी बब्लू, सुरेश चन्द्र व आउटसोर्स कर्मचारी संतोष कुमार, गौरीशंकर की सेवा समाप्त करने के आदेश दिया। इसके अलावा लापरवाही बरतने पर जोनल स्वच्छता अधिकारी मो। फहीम को तत्काल हटाते हुए जोन 4 के जोनल स्वच्छता अधिकारी श्रीराम चौरासिया वहां की जिम्मेदारी सौंपी है। मंदिर कैंपस से टैफ्को चौराहे तक सफाई व्यवस्था के सख्त निर्देश भी दिए।

बैराज में आईलैड का होगा सौंदर्यीकरण
नगर आयुक्त ने गंगा बैराज के पास कानपुर एंंट्री प्वाइंट पर स्मार्ट सिटी के कराए गए ग्रीन बेल्ट के सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया गया। जोनल अभियंता को मौके पर निर्देश दिए कि काम शुरू करा के आईलैंड का सौंदर्यीकरण किया जाए। टैफ्को स्थित परमट कॉरिडोर के निरीक्षण में मौके पर दीवार पर लाल पत्थर लगाये जाने का काम को भी देखा। पत्थर की गुणवत्ता को खुद चेक किया। वहीं पार्किंग स्थल काफी बड़ा होने के बावजूद व्हीकल अव्यवस्थित ढंग से खड़े होने के चलते एंट्री प्वाइंट पर लोगों को प्रॉब्लम हो रही थी। मौके पर जोनल अधिकारी को निर्देश दिया कि पार्किंग को व्यवस्थित कराएं।