कानपुर (ब्यूरो)। &द स्पोर्ट्स हब&य में आर्थिक रुप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) प्रतिभाशाली प्लेयर्स के ट््रेनिंग का चौथा फेज एक मार्च से शुरू होगा। कमेटी 11 इंडोर खेलों के लिए प्लेयर्स का सिलेक्शन करेगी। फिर उन्हें टीएसएच ग्राउंड में ट्रेनिंग दी जाएगी। यह जानकारी ट्रांसस्टेडिया के प्रतिनिधि व टीएसएच के डायरेक्टर ऑपरेशंस, सलेक्टर पीके श्रीवास्तव व अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव ने दी। यहां पर संजीव पाठक &बॉबी&य इंटरनेशनल टेबल टेनिस प्लेयर व अध्यक्ष उप्र टेबल टेनिस एसोसिएशन, दिवेश द्विवेदी सचिव उप्र एथलेटिक्स एसोसिएशन, हर्ष अग्रवाल इंडिपेंडेंट सीए और राजीव अग्रवाल प्रबंध निदेशक टीएसएच भी मौजूद रहे।

12 फरवरी से रजिस्ट्रेशन फार्म
टीएसएच के डायरेक्टर ऑपरेशंस पीके श्रीवास्तव ने बताया कि 11 इंडोर गेम्स में ईडब्लयूएस प्लेयर्स को तीन महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सिलेक्शन ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म 12 फरवरी से मिलना शुरु हो जायेेंगे। फार्म जमा करने की अंतिम डेट 17 फरवरी तय की गई है और 21 फरवरी से चयन की प्रोसेस शुरू होगा। आवेदन करने वाले प्लेयर्स के पैरेंट्स के इनकम सर्टिफिकेट के अलावा आधार कार्ड, पिछले गेम का रिजल्ट फार्म के साथ जमा करना होगा। इसके लिए किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली जाएगी।

अब तक 730 को मिली ट्रेनिंग
डायरेक्टर ऑपरेशंस ने बताया कि पहले फेज में 262, दूसरे फेज में 288 और तीसरे फेज में 180 यानि अब तक 730 ईडब्लयूएस प्लेयर्स को 11 गेम में ट्रेनिंग दी जा चुकी है। राहुल व अभिषेक समेत छह हैंडीकैप प्लेयर्स को एक साल की फ्री मेम्बरशिप भी टीएसएच में दी गई। इस साल टीएसएच के 27 ईडब्ल्यूएस प्लेयर्स ने स्टेट और नेशनल प्रतियोगिताओं में पदक भी जीते हंै।

नगर निगम के स्कूलों से प्रतिभा
कमेटी के मेंबर संजीव पाठक ने बताया कि अर्जुन एवार्डी व ऑल इंग्लैंड चौपिंयन पी। गोपीचंद ने टीएसएच को बधाई देते हुए सराहना की। ईडब्ल्यूएस प्लेयर्स को अलग-अलग सत्रों में तीन-तीन घंटे का स्पेशल ट्रेनिंग भी दी थी। नगर निगम के स्कूलों में टीएसएच के ट्रेनर्स को भेजकर ईडब्ल्यूएस प्लेयर्स की तलाश कराई जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा ईडब्ल्यूएस प्लेयर्स को लाभ मिल सके। द स्पोर्ट्स हब में कुछ गेम्स में एक से ज्यादा क्वालीफाइड ट्रेनर हैं। इसके अलावा टीएसएच में फिटनेस और न्यट्रिशियन एक्सपर्ट भी रखे गये हैं।