- जवाहर नगर स्थित एक अपार्टमेंट में फ्लैट बुक कराया था, बिल्डर ने बिना बताए डिजाइन बदली तो कैंसिल की बुकिंग

KANPUR: जवाहर नगर में बिल्डर ने पहले तो बॉयर को बिना बताए फ्लैट का डिजाइन बदल दिया। जब बॉयर ने फ्लैट की बुकिंग कैंसिल कर अपना एडवांस दिया गया रुपया मांगा तो उसे जो चेक दी वह भी बाउंस हो गई। जिसके बाद फ्लैट बुक कराने वाली महिला असिस्टेंट प्रोफेसर की हालत बिगड़ गई। महिला ने सीसामऊ थाने में बिल्डर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बाउंस हो गई चेक

पीरोड में रहने वाली मंजू गुप्ता टीचर्स ट्रेनिंग डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उनके मुताबिक उन्होंने जवाहर नगर में बिल्डर फरहान अहमद के निर्माणाधीन अपार्टमेंट में एक फ्लैट की बुकिंग की। यह फ्लैट उन्हें 40 लाख का पड़ने वाला था। जिसके लिए 22 लाख रुपए उन्होंने किश्तों में दे भी दिए। उनका आरोप है कि बिल्डर ने जो नक्शा दिखाया था। उसे बदल दिया तो उन्होंने फ्लैट लेने से मना कर दिया। बिल्डर ने उन्हें रुपए लौटाने के लिए जो चेक दी वह भी बाउंस हो गई। मंजू गुप्ता ने आरोप लगाया कि अब न तो बिल्डर उन्हें फ्लैट दे रहा है और न उनके पैसे लौटा रहा है। साथ में धमकियां अलग मिल रही हैं। महिला के पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। सीसामऊ एसएचओ के मुताबिक पीडि़ता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।