कानपुर (ब्यूरो) मूलरूप से फिरोजाबाद निवासी राजा गंगागंज में किराए के मकान पर पत्नी रुबीना व दो बच्चों के साथ रहता हैं। उनके 10 साल के बेटे अल्फैज को कुछ दिनों से दस्त आ रहे थे। शनिवार को पास के मेडिकल स्टोर से दवा लेकर घर पहुंचे राजा ने उसे बेटे अल्फैज को खिला दी। आरोप है कि दवा देने के कुछ देर बाद ही अल्फैज की हालत बिगडऩे से उसकी मौत हो गई।


मेडिकल स्टोर पर हंगामा
घटना के बाद मेडिकल स्टोर पहुंचे परिजन गलत दवा देने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। जिन्हें पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया। पनकी थाना प्रभारी अंजन कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। फुटकर दवा विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मल्होत्रा व महामंत्री की ओर से पीडि़त परिवार को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है।