कानपुर (ब्यूरो)। मुंबई, गुजरात, दिल्ली व पंजाब के लिए पहले 50 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं। बावजूद इसके वेटिंग लिस्ट कम नहीं हो रही है। इसे देखते हुए रेलवे ने और स्पेशल ट्रेनें चलाने का डिसीजन लिया है। जिससे पैसेंजर्स को राहत मिल सके। स्पेशल ट्रेनों का गोविन्दपुरी में भी स्टॉपेज दिया जा रहा है।
22 कोच की होगी ट्रेन
रेलवे की पीआओ रागिनी ङ्क्षसह ने बताया कि ट्रेन संख्या 09177/09178 उधना-जयनगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है। ट्रेन बुधवार को गोङ्क्षवदपुरी से गुजरी। अब 09178 जयनगर से फ्राईडे (3 मई )को चलेगी।

22 कोच की इस ट्रेन का स्टॉपेज गोङ्क्षवदपुरी स्टेशन पर भी होगा। इससे पहले भी सेंट्रल स्टेशन, कानपुर अनवरगंज, फतेहपुर, इटावा आदि के रास्ते स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ग्र्रीन दिया जा चुका है। बावजूद वेटिंग ट्रेनों में लिस्ट दोगुनी तक पहुंच रही हैं। इसलिए रेलवे ने फिर से ट्रेनों को चलाने का ग्र्रीन सिग्नल दिया है।