- रेलवे ने 15 फरवरी से 31 मार्च तक उसमें तेजस एक्सप्रेस के रैक लगाने का फैसला लिया है।

KANPUR। वंदेभारत एक्सप्रेस के रैक मेंटीनेंस होने के लिए वर्कशॉप में जाने की वजह से रेलवे ने 15 फरवरी से 31 मार्च तक उसमें तेजस एक्सप्रेस के रैक लगाने का फैसला लिया है। वंदे भारत एक्सप्रेस के वैकल्पिक ट्रेन में जो पैसेंजर्स जर्नी नहीं करना चाहते हैं। उनको रेलवे पूरा रिफंड करेगा। इसके साथ ही रेलवे वंदेभारत एक्सप्रेस में पहले कर चुके रिजर्वेशन के फेयर व वैकल्पिक ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की फेयर के अंतर की वापसी के लिए भी प्लान बना रहा है। इसके लिए कानपुर व प्रयागराज स्टेशन पर सीआरआईएस के बूथ लगाए जाएंगे। साथ ही वापस किए जा रहे टिकट फेयर की जानकारी पैसेंजर्स को ऑनबोर्ड एनाउंसमेंट से भी की जाएगी। रेलवे के मुताबिक अधिक जानकारी के लिए पैसेंजर्स रेलवे की हेल्प लाइन नंबर 139 में कॉल कर सकते हैं।