-अटल घाट पर पहली बार हुई गंगा आरती की शुरुआत, गंगोत्री से लाया गया गंगा जल किया गया प्रवाहित

KANPUR: काशी, हरिद्वार की तर्ज पर अटल घाट पर मंत्रोच्चार के बीच गंगा आरती और दीप जले तो धरा पर स्वर्ग का अहसास हुआ। घाट किनारे ढलते सूरज के बीच 11 हजार दीये रोशन हुए तो वातावरण में एक नई ऊर्जा और रोशनी का संचार हो गया। हर कोई मां गंगा की भक्ति में लीन नजर आया। फ्राइडे को कमिश्नर डा। राज शेखर में अगुवाई में हुए आयोजन की शुरुआत औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, महापौर प्रमिला पांडेय ने की। सभी ने मां गंगा को चुनरी अर्पित की। इसके बाद उत्तराखंड से गंगोत्री का जल लेकर आए आयुष गौड़ ने गंगा मां में उस जल को अर्पित कर स्वच्छ गंगा की प्रार्थना की।

रोज कराई जाएगी गंगा आरती

इस मौके पर राज्यमंत्री इलेक्ट्रानिक्स व सूचना प्रौद्योगिक अजीत पाल, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, एडीएम सिटी अतुल कुमार, गोल्डन बाबा मनोजानंद, गुरु¨वदर सिंह छाबड़ा समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे।

गंगा आरती आयोजन समिति बनेगी

गंगा आरती कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद कमिश्नर ने बताया कि नगर निगम एक 'गंगा आरती आयोजन समिति' बनाएगी। समिति हर दिन गंगा आरती के लिए रूपरेखा तैयार करेगी।