-कमिश्नर के निर्देश पर 27 को अटल घाट पर शुरू होगी गंगा आरती, 100 लोगों को किया जाएगा

KANPUR: हरिद्वार और काशी की गंगा आरती को देखना अपने आप में ही अनूठा अनुभव होता है। इसका हिस्सा बनना सभी के लिए न केवल रोमांचकारी होता है, बल्कि यह मां गंगा के प्रति सच्ची श्रद्धा और आस्था का भी प्रतीक है। ऐसी ही गंगा आरती की शु्ररुआत की रूपरेखा अब कानपुर में तैयार की जा रही है। गंगा बैराज के अटल घाट पर ट्रायल के तौर पर 27 नवंबर को गंगा आरती का आयोजन होगा।

रूपरेखा तैयार करने को कहा

गंगा आरती का आयोजन एक घंटे का होगा। प्रोग्राम सफल रहा तो भविष्य में इसे रोजाना करने पर भी विचार किया जाएगा। मंडे को कमिश्नर डॉ। राज शेखर ने अटल घाट का निरीक्षण कर इसकी रूपरेखा पर अधिकारियों संग चर्चा की। कानपुर में हालांकि गंगा आरती होती तो है लेकिन इसका आयोजन रोजाना उस भव्यता के साथ नहीं होता है। देवोत्थान एकादशी, देव दीपावली जैसे पर्व पर परमट, सरसैया घाट, गंगा बैराज आदि जगहों पर बड़े पैमाने पर न केवल घाटों को झिलमिल दीपकों की झालर से न केवल सजाया जाता है, बल्कि गंगा आरती का आयोजन होता है। इस बार कोरोना की वजह से ऐसे आयोजन पर संकट गहराया हुआ है। कमिश्नर ने निरीक्षण कर बताया कि कोरोना की वजह से यहां पर केवल 100 लोगों को ही अनुमति दी जाएगी।