- बिरहाना रोड के नील वाली गली में 19 मार्च को हुई थी वारदात, पुलिस ने सातों आरोपियों की फाइल तैयार कर भरा डोजियर

>kanpur@inext.co.in

KANPUR :हूलागंज निवासी नितिन बाथम उर्फ मोनू व उनके भाई सौरभ के ज्वैलरी कारखाने में डकैती डालने वाले सातों बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई होगी। उनका गैंग भी रजिस्टर्ड कराया जाएगा, फिलहाल पुलिस ने डोजियर पूरा कर कार्रवाई शूरू की है। बता दें कि 19 मार्च की रात फीलखाना थानाक्षेत्र की नील वाली गली में स्थित मोनू बाथम के ज्वैलरी कारखाने में बदमाशों ने धावा बोल दिया था। 70 ग्राम सोने के जेवर लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले में दो ज्वैलरी कारीगरों कछियाना निवासी अभिषेक सिंह उर्फ गोलू और ग्वालटोली निवासी जितेंद्र कश्यप समेत सात आरोपियों को जेल भेजा था। आरोपियों से 23.74 ग्राम सोने की छह चूडि़यां, नकदी व तमंचा आदि बरामद हुआ था।

रजिस्टर्ड कराई क्रििमनल हिस्ट्री

फीलखाना थाना प्रभारी सतीश चंद्र साहू ने बताया कि अभिषेक व जितेंद्र और वारदात में शामिल पांच अन्य बदमाशों रवि मौर्य, सोहन बाल्मीकि, सुरेश कुमार उर्फ कफ्र्यू, मनोहर सिंह उर्फ मनिया व गौरव कुमार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई के लिए फाइल तैयार की जा रही है। साथ ही जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो में आरोपियों का गैंग रजिस्टर्ड कराया जाएगा।