कानपुर (ब्यूरो)। लोकसभा इलेक्शन के चौथे फेज में कानपुर में वोटिंग होनी है। वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने और वोटिंग के लिए वोटर्स को जागरूक करने के लिए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत अब नगर निगम अपनी गार्र्बेज कलेक्शन व्हीकल से भी वोटिंग के प्रति लोगों को जागरूक करेगा। डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन व्हीकल में वोटिंग के प्रति जागरूक करने के लिये बने गाने &जिंगल बेल&य को सुनाएंगी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी जोनल स्वच्छता अधिकारियों को तत्काल व्हीकल में गाना बजाने के निर्देश दिये हैं।

जूम मीटिंग से हर दिन होगी मॉनीटरिंग
ट्यूजडे को नगर निगम की जूम मीटिंग में सभी जोनल स्वच्छता अधिकारियों को बताया गया कि डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन व्हीकल में वोटर्स को जागरूक करने के लिए म्यूजिक व गीत बजाना आवश्यक है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। अजय कुमार संखवार ने कहा कि अधिकारियों को सुबह-सुबह क्षेत्रों का निरीक्षण करना है, और सुबह होने वाली जूम मीटिंग में यह भी दिखाना है कि व्हीकल में गाना बजना शुरू गया है।

उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त के सख्त आदेश हैं। ऐसा न मिलने में संबंधित जो जोनल स्वच्छता अधिकारी पर कार्रवाई होगी। अभी 90 वार्डों में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन किया जा रहा है।