- सपा नेता महताब आलम की अवैध बिल्डिंग में काम कर रहे राजमिस्त्री अनिल ने हैलट में दमतोड़ा, परिजनों ने शव रख काटा हंगामा

KANPUR: गज्जूपुरवा में दो महीने पहले सपा नेता महताब आलम की अवैध बिल्डिंग ढहने से घायल हुए राजमिस्त्री अनिल की सैटरडे देर रात हैलट में मौत हो गई। इस हादसे में यह 11वीं मौत है। वहीं इलाज में किसी भी तरह की मदद नहीं मिलने से गुस्साए परिजनों ने उसका शव सड़क पर रख कर चकेरी में हंगामा किया। छबीलेपुरवा निवासी अनिल कुमार निषादद(47) राजमिस्त्री था। उसके घर में पत्‍‌नी राजकुमारी, दो बेटियां और एक बेटा है। महताब आलम की अवैध बिल्डिंग ढहने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पिछले 2 महीने से उसका हैलट में ही इलाज चल रहा था। शनिवार रात को उसने दमतोड़ दिया। वहीं मौत से गुस्साए परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को कैंट में ही घर के पास सड़क पर रख दिया और मुआवजे के लिए हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।