- कन्नौज से ट्रिपल सी का एग्जाम देने आई थी कानपुर

- दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाली जा सकी डेडबॉडी

KANPUR : कन्नौज से ट्रिपल सी का एग्जाम देने आई छात्रा ने संडे को बैराज से गंगा में कूदकर सुसाइड कर लिया। दो घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोर उसका शव तलाश सके। बैराज पर उसका मोबाइल और बैग पुलिस को मिला। जिसकी मदद से उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को भी सूचना दी। खुदकुशी की वजह नहीं हो सकी.कन्नौज के सौरिख थानाक्षेत्र निवासी पुरोहित राघवेंद्र द्विवेदी की बीस वर्षीय बेटी अंजलि द्विवेदी बीए की पढ़ाई कर रही थी। पांच नवंबर को अंजलि रामादेवी निवासी अपने मौसा राजेश तिवारी के घर आई थी। बीते शुक्त्रवार को उसने ट्रिपल सी का एग्जाम हाथीपुर के एग्जाम सेंटर पर दी। संडे को उसे वापस कन्नौज जाना था। इसलिए राजेश ने रावतपुर में अंजलि को बस में बैठाकर रवाना किया। कुछ दूर जाने के बाद अंजलि बस से उतर गईं। ऑटो से वो गंगा बैराज पहुंची। बैराज से गंगा में कूद गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव तलाशने को लिए गोताखोर गंगा में उतारे गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इसलिए खुदकुशी की वजह पता नहीं चल सकी है।

कुछ देर रुकी, फिर लगाई छलांग

बैराज पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गेट नंबर पांच पर अंजलि खड़ी थी। काफी देर तक वो चुपचाप खड़ी रही। फिर उसने अपना बैग और मोबाइल नीचे रखा। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अंजलि ने रेलिंग के ऊपर से गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस को आशंका है कि शायद अंजलि किसी बात को लेकर डिप्रेशन में थीं। इसलिए ऐसा कदम उठाया।