- केस्को 1500 रुपए का सीलिंग फैन 10 किश्तों में, 36 हजार का इनवर्टर एसी 18 मंथली किश्तों में बेचेगा

-कीमतों को लेकर चल रही माथापच्ची, मार्केट से अधिक रेट होने के कारण नहीं बनी सहमति

KANPUR: एलईडी बल्ब की तर्ज पर बिजली की बचत के लिए जल्द ही केस्को व ईईएसएल ने मिलकर कम बिजली खपत वाले सीलिंग फैन व इनवर्टर एसी की योजना तैयारी की है। इनकी कीमत किश्तों में चुकाने के अलावा लोगों को बाय बैक ऑफर भी मिलेगा। यानि पुराने सीलिंग फैन व एसी वापस कर सकते हैं। फिलहाल सीलिंग फैन की कीमत 1500 रुपए और इनवर्टर एसी का रेट 36 हजार रुपए रखा गया है। हालांकि मार्केट से अधिक रेट होने की वजह से सहमति नहीं हो सकी है।

25 लाख से अधिक एलईडी बल्ब

पिछले वर्ष जुलाई में सेंट्रल गवर्नमेंट की संस्था एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लिमिटेड ने केस्को के साथ मिलकर 7 वॉट के एलईडी बल्ब की योजना लाई थी। 15 वॉट की सीएफएल से अधिक रोशनी और मार्केट से सस्ते होने की वजह ये एलईडी बल्ब खूब बिके। अब तक 25 लाख से अधिक एलईडी बल्ब बिक चुके हैं। इससे ईईएसएल, केस्को अफसर उत्साहित हैं। पिछले दिनों लखनऊ में यूपीईआरसी के चेयरमैन देशदीपक वर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें ईईएसएल, यूपीपीसीएल व पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कम्पनीज के अफसर भी मौजूद थे। केस्को के चीफ इंजीनियर योगेश हजेला, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर जीसी झा भी शामिल हुए। मीटिंग में 7 वॉट से कम और अधिक वॉट के एलईडी बल्ब के अलावा कम खपत वाले सीलिंग फैन व एसी की योजना पर डिसकशन हुआ है। ये सीलिंग फैन केवल 50 वॉट के है, जबकि मार्केट में मौजूद सीलिंग फैन 70 व इससे अधिक वॉट के है। इसी तरह 5 स्टार रेटिंग के इनवर्टर एसी से काफी कम बिजली खर्च (950 केडब्ल्यूएच )वाले इनवर्टर एसी ईईएसएल उपलब्ध कराएगा। जबकि 5 व 3 स्टार रेटिंग वाले ज्यादातर इनवर्टर एसी में क्रमश:1250 व 1450 किलोवॉट प्रति घंटा बिजली खर्च होती है। केस्को के चीफ इंजीनियर योगेश हजेला ने बताया कि रेट अभी फाइनल नहीं हुए। ऑर्डर के बाद ही कीमत पता चलेगी।

सीलिंग फैन

मार्केट में- 70 वॉट

ईईएसएल के- 50 वॉट

कीमत -1500 रुपए

इंस्टॉलमेंट- 10(150 रु.पर मंथ)

इनवर्टर एसी

5 स्टार रेटिंग के (मार्केट में) -1250 केडब्ल्यूएच

3 स्टार रेटिंग के( मार्केट में)-1450 केडब्ल्यूएच

ईईएसएल के- 950 केडब्ल्यूएच

कीमत -36 हजार

इंस्टॉलमेंट- 18(2 हजार पर मंथ)

(केडब्ल्यूएच-किलोवॉट प्रति घंटा)