-ग्लोबल क्राइसेस में भी इनवेस्टमेंट के लिए गोल्ड सबसे बेहतर ऑप्शन, लॉकडाउन में अक्षय तृतीया पर सोने की बुकिंग 20 परसेंट तक रहने की उम्मीद

-बीते साल अक्षय तृतीया पर सोना 32,050 रुपए में था, इस बार 47,500 पर हुई बिक्री, वहीं एफडी व अन्य सेविंग ऑप्शन में रेट लगातार हो रहे कम

KANPUR: सेविंग्स और इनवेस्टमेंट के हिसाब से सोना अभी भी सोणा बना हुआ है। किसी एफडी, आरडी या किसी और कमोडिटी के मुकाबले गोल्ड सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कमोडिटी बना हुआ है। अक्षय तृतीया के मौके पर इस बार लॉकडाउन की वजह से सिर्फ ऑनलाइन ही गोल्ड ज्वैलरी की बुकिंग चल रही है, लेकिन लॉकडाउन में भी निवेश के लिए सोना ही सबसे बेहतर विकल्प बना हुआ है। पिछले साल अक्षय तृतीया 9 मई को थी। इस बार 26 अप्रैल को पड़ रही है, लेकिन एक साल से भी कम वक्त में सोने में निवेश करने वालों को 40 परसेंट तक रिटर्न मिल चुका है। कमोडिटी एक्सचेंज से जुड़े लोग हाें या फिर ज्वैलरी सेक्टर में बिजनेस करने वाले व्यापारी उनके मुताबिक बैंक और डाकघर में रिकरिंग और फिक्स्ड डिपॉजिट के रेट पहले से ही कम हैं। मौजूदा ग्लोबल क्राइसेस में भी सोना ही इनवेस्टमेंट का सबसे अच्छा विकल्प है।

इसी रेट पर डिलीवरी

कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अरोरा बताते हैं कि लॉकडाउन की वजह से इस बार फिजिकली तो गोल्ड की ट्रेडिंग हो नहीं रही है। ज्वैलर्स ऑनलाइन बुकिंग जरूर कर रहे हैं। जिसमें खरीददार से ज्वैलरी की बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट ही लिया जा रहा है। लॉकडाउन खुलने के बाद इसी रेट पर ज्वैलरी की डिलीवरी कस्टमर्स को कर दी जाएगी। वह बताते हैं कि बीते साल सोना 32,050 रुपए 10 ग्राम था। अक्षय तृतीया में गोल्ड की ही खरीददारी होती है। बीते साल 150 किलो सोने की खरीददारी कानपुराइट्स ने की थी। इस बार सोना 47,500 रुपए प्रति 10 ग्राम है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इस बार हालात बिल्कुल अलग है। ऐसे में अक्षय तृतीया पर होने वाली बिक्री में 80 से 85 परसेंट तक की गिरावट की संभावना है।

---------------------

एक साल के कितना बड़ा सोने का रेट

अक्षय तृतीया 9 मई 2019- 32,050 रुपए

जून 2019- 34,484

जुलाई 2019- 35,141

अगस्त 2019- 38,948

सितंबर 2019- 37,640

अक्टूबर 2019- 38,603

नवंबर 2019- 38,114

दिसंबर 2019- 39,270

जनवरी 2020- 41,145

फरवरी 2020-43,678

मार्च 2020- 47,460

26 अप्रैल 2020- 47,500

-------

कानपुर में सोने की खपत-

प्रतिदिन गोल्ड की खपत- 25 से 35 किलो

अक्षय तृतीया में सोने की खपत- 150 किलो

धनतेरस पर सोने की ापत- 160 किलो

आंकड़े- कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक

------------------------