कानपुर (ब्यूरो)। चंदारी रेलवे स्टेशन से गुड्स मार्शङ्क्षलग यार्ड (जीएमसी) गोविंदपुरी होकर सीपीसी मालगोदाम जाने वाले रेल ट्रैक पर मंगलवार सुबह मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इससे लगभग साढ़े आठ घंटे तक मालगाडिय़ों के संचालन में असर पड़ा। मालगोदाम, जीएमसी में इन्हें रोकने के बाद कॉशन देकर दूसरे ट्रैक से निकाला गया।

तीन वैगन का हुआ था डिरेलमेंट
यार्ड से मुख्य रेल ट्रैक के बीच मालगाड़ी के तीन वैगन सुबह 11:10 बजे बेपटरी हुए। इससे मालगाडिय़ों का आवागमन ठप हो गया। दिल्ली-हावड़ा रेल ट्रैक पर हादसे का कोई असर नहीं हुआ। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी), सेंट्रल स्टेशन के उप मुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष ङ्क्षसह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी समेत रेल अधिकारी व कर्मचारी, रेल यूनियन के नेता मनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे। पहले मालगाड़ी के वैगन में लदे खाद के बैग निकाले गए। इसमें शाम के छह बज गए।

ट्रैक पर रखे गए डिब्बे
तीनों वैगन को ट्रैक से हटाकर उसे रात पौने आठ बजे तक दुरुस्त किया गया। दो वैगन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। सेंट्रल स्टेशन के निदेशक व उप मुख्य यातायात प्रबंधक ने बताया कि जीएमसी से चंदारी के बीच अप रेल ट्रैक प्रभावित हुआ। मालगाड़ी खाद लादकर प्रयागराज से मालगोदाम जा रही थी, तभी हादसा हुआ। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।