- भीमसेन के पास कोच की कपलिंग में फंसा मवेशी, इंजन काट कर हटाया गया

KANPUR: लोकमान्य तिलक टर्मिनस से वाया कानपुर सेंट्रल, गोरखपुर स्टेशन जाने वाली एक्सप्रेस सोमवार को भीमसेन स्टेशन के पास दो हिस्सों में बंटने से बच गई। ड्राइवर ने समय रहते ट्रेन को इमरजेंसी बे्रक लगा कर रोक लिया। दरअसल ट्रेन के इंजन को कोच से जोड़ने वाली कपलिंग में भीमसेन स्टेशन के पास एक मवेशी फंस गया था। इस अप्रत्याशित घटना की वजह से ट्रेन आधा घंटा वहीं खड़ी रही।

अटकी पैसेंजर्स की जान

मंडे को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चली 12107 गोरखपुर सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब भीमसेन स्टेशन से गुजर रही थी। इसी दौरान कुछ मवेशी ट्रैक पार करते समय ट्रेन से टकरा गए। इसी दौरान एक मवेशी इंजन और कोच को जोड़ने वाली कपलिंग में फंस गया। जिससे कपलिंग का हुक खुल गया। इंजन के ड्राइवर ने सावधानी दिखाते हुए फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाए जिससे ट्रेन फौरन रुक गई। भीमसेन स्टेशन से मेन्टिनेंस स्टॉफ को बुलाया गया। इसके बाद इंजन को अलग कर मवेशी को ट्रेन से हटाया गया और दोबारा कपलिंग लगा कर ट्रेन को कानपुर सेंट्रल रवाना किया। इस वजह से ट्रेन सेंट्रल पर अपने निर्धारित समय से आधे घंटे लेट पहुंची।