- 6 से 27 जून तक चलाने का फैसला लिया, सप्ताह में दो दिन चलती है ये ट्रेन

KANPUR। कोरोना के केसेस खत्म होने के बाद एक बार फिर से ट्रेनों में मुम्बई, सूरत व अहमदाबाद के पैसेंजर्स की संख्या बढ़ी है। पैसेंजर्स की समस्या को देखते हुए रेलवे ने गोरखपुर से वाया कानपुर होकर पनवेल 'मुम्बई' चलने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन 6 जून से दोबारा करने का फैसला लिया है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलती है।

ये होगा शेड्यूल

एनसीआर सीपीआरओ डॉ। शिवम शर्मा ने बताया की ट्रेन नंबर 05063 गोरखपुर से 6 से 27 जून तक सप्ताह में दो दिन संडे व थर्सडे को चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 05064 पनवेल मुम्बई से 7 से 28 जून तक सप्ताह में दो दिन मंडे व फ्राइडे को चलेगी। मुम्बई रूट की गोरखपुर-पनवेल ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद मुम्बई रूट के पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।