कानपुर (ब्यूरो)। नैैक की ओर से सीएसजेएमयू को सर्वोच्च ए प्लस प्लस ग्रेड मिल गया। अब एजुकेशन की क्वालिटी को बढ़ाने के साथ साथ वल्र्ड के टॉप इंस्टीट्यूट्स में शामिल होना हमारा टारगेट है। यह बातें मंडे को प्रेस कांफ्रेस करते हुए सीएसजेएमयू के वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक ने कहीं। चांसलर आंनदीबेन पटेल को श्रेय देते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन के कारण ही सीएसजेएमयू यह ग्रेड हासिल कर सका है। कांफ्रेंस में यूनिवर्सिटी की आईक्यूएसी के सभी मेंबर्स ने नैैक की प्रीपरेशन के एक्सपीरियंस को शेयर किया। एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से विजय पंडित, उमंग अग्रवाल समेत बाकी सदस्यों ने भी नैक टीम के साथ अपने अनुभवों के बारे में बताया। इस मौके पर प्रोवीसी प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ। अनिल यादव, प्रो। सुधांशु पांडिया, प्रो। संदीप सिंह, डॉ। विवेक सिंह सचान, डॉ। जितेंद्र डबराल, डॉ। विशाल शर्मा और डॉ। प्रïवीण कटियार आदि मौजूद रहे।

यूनिवर्सिटी की ग्रांट बढ़ेगी
वीसी प्रो। पाठक ने बताया कि ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने के बाद यूनिवर्सिटी की ग्रांट बढ़ जाएगी। अब हम 500 करोड़ ग्रांट कैटेगरी वाली यूनिवर्सिटी में शामिल हो गए हैैं। इसके अलावा सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के कई प्रोजेक्ट्स मिलने में आसानी होगी। इतना ही नहीं ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने के बाद स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन के लिए किसी बाहर की यूनिवर्सिटी नहीं जाना होगा। ए प्लस प्लस ग्रेड वाली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट के समय भी ग्रेड का बेनीफिट मिलेगा।

दो साल से कर रहे थे तैयारी
आईक्यूएसी के डायरेक्टर प्रो संदीप सिंह ने बताया कि नैक की तैयारियों के लिए पिछले दो साल का समय विभिन्न प्रकार की चुनौतियां लेकर आया था। लेकिन सभी के सफल प्रयासों के चलते विश्वविद्यालय ने देश भर के प्रमुख संस्थानों में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। प्रोवीसी प्रो सुधीर कुमार अवस्थी ने सभी को नैक में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए भविष्य में अनुसंधान की दिशा में और बेहतर कार्य करने का रोडमैप प्रस्तुत किया।

कॉलेजों को दी जाएगी ट्रेनिंग
वीसी प्रो। पाठक ने बताया कि नैक में सीएसजेएमयू से एफिलिएटेड सभी कॉलेजों को भी ग्रेडिंग करानी है। ऐसे में हमारी टीम कॉलेजों को ट्रेनिंग देकर नैक में बेस्ट ग्रेड लाने के लिए ट्रेंड करेगी।