- प्रशासन की तमाम कोशिशों और छापेमारी के बावजूद शहर के मेडिकल स्टोरर्स पर ऑक्सीमीटर की हो रही है कालाबाजारी

-दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने किया रियलिटी चेक, दुकानों से ऑक्सीमीटर गायब, मिलेंगे तो तीन से चार गुने दाम पर

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : प्रशासन की तमाम कोशिशों और दावों के बावजूद कोरोना पेशेंट्स जिंदगी बचाने के लिए जरूरी चीजों की कालाबाजारी रुक नहीं रही है। कमिश्नर के कड़े निर्देश और डीएम की छापेमारी के बावजूद खुलेआम लोगों की मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा है। शहर से पल्स ऑक्सीमीटर गायब हो चुके हैं लेकिन तीन से चार गुनी कीमत देने पर आपको तुरंत मिल जाएंगे। आमतौर पर 325 रुपये से लेकर 1249 रुपये तक में ऑक्सीमीटर मिलते हैं। लेकिन अब यही ऑक्सीमीटर 1500 से 2000 रुपए में बेचे जा रहे हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने ऑक्सीमीटर की उपलब्धता की पड़ताल की तो हालात बेहद चौकाने वाले निकले। आप भी जानिए सरकारी दावे और बाजार की हकीकत।

समय : 02:00 बजे

स्थान : मां शक्ति एजेंसी

लोकेशन : स्वरूप नगर

रिपोर्टर : अरे भाई सुनिए, पल्स ऑक्सीमीटर चाहिए।

दुकानदार : शार्टेज चल रही है, खत्म हो गया है।

रिपोर्टर : कितने तक का मिल जाएगा?

दुकानदार : आने पर कीमत पता चलेगी।

रिपोर्टर : फिर भी कितने रुपए लेकर आने हैं?

दुकानदार : 1500 से ज्यादा ले आना, शाम को मिल जाएगा।

समय : 02:20 बजे

स्थान : राजीव मेडिकल स्टोर

लोकेशन : स्वरूप नगर

रिपोर्टर : भाई एक पल्स ऑक्सीमीटर दे दीजिए।

दुकानदार (अंदर मौजूद कर्मचारी से) : एक पल्स ऑक्सीमीटर लाना।

रिपोर्टर : कितने रुपये का है?

दुकानदार : 1600 रुपए का है।

रिपोर्टर : दाम कुछ ज्यादा नहीं है।

दुकानदार : लेना हो तो लो, कहीं मिल नहीं रहा है।

रिपोर्टर : किस कंपनी का है?

दुकानदार : कानून मत बताओ।

रिपोर्टर : 1000 रुपए हैं, अभी पूरे रुपए लेकर आता हूं।

समय : 1:30

स्थान : शिव मेडिकल स्टोर

लोकेशन : बाबू पुरवा

रिपोर्टर : भाई पल्स ऑक्सीमीटर दे दो।

दुकानदार : थोड़ी देर बाद आ जाओ।

रिपोर्टर : कितनी देर बाद आऊं, बहुत जरूरी है?

दुकानदार : अच्छा 2000 रुपए जमा कर दो, पांच मिनट बाद आना।

रिपोर्टर : मेरे पास 1000 रुपए हैं।

दुकानदार : 2000 रुपये पूरे लेकर आधे घंटे बाद आना, ि1मल जाएगा।

ऑक्सीमीटर और उनकी कीमत

जैनसंस कंपनी : 535 रुपये

ऑक्सीमीटर विद ओल्डेड डिस्प्ले : 495 रुपये

डॉ। मोरपेन पीओ-09 पल्स ऑक्सीमीटर :1249 रुपए

ऑक्सीमीटर विद परफ्यूसन इनडेक्स : 325 रुपए

एडवांस डिजिटल ब्लड प्रेशर मशीन विद ऑक्सीमीटर : 2699 रुपए

क्या है पल्स ऑक्सीमीटर

ये एक तरह का टेस्ट होता है। इस डिवाइस में अपनी उंगली रखनी होती है जिसके बाद रीडिंग आती है। इस टेस्ट में रोगी को किसी प्रकार का दर्द नहीं होता। ये डिवाइस आपके खून में ऑक्सीजन के स्तर को मापने के काम आती है। यह डिवाइस शरीर में होने वाले छोटे से छोटे अंतर का भी पता लगा सकती है। यह एक छोटी-सी क्लिप जैसी डिवाइस होती है।

इस डिवाइस का काम?

आप सभी को पता है कि दिल पूरे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है। डिवाइस की मदद से जान सकते हैं कि दिल ये काम कितने अच्छे से कर रहा है। इससे यह भी पता लगता है कि फेफड़ों के लिए दी गई दवाई अच्छे से काम कर रही है या नहीं। यह भी पता लगता है कि क्या किसी को सांस लेने के लिए मदद की आवश्यकता है? यानी सांस से जुड़ी अलग-अलग जानकारियों के लिए ये डिवाइस काम आती है। खांसी और जुकाम से बचने में बहुत काम आएगी।

कैसे काम करती है डिवाइस?

रीडिंग प्राप्त करने के लिए इस क्लिप जैसी डिवाइस में उंगली को रखा जाता है। इसके बाद डिवाइस आपके खून में मौजूद ऑक्सीजन के स्तर को मापती है। यह हार्ट रेट की रीडिंग भी देती है। आमतौर से आपके खून में 89 प्रतिशत से अधिक ऑक्सीजन होनी चाहिए। इतना ऑक्सीजन लेवल होने पर आपका शरीर और सेल्स स्वस्थ रहते हैं।

कोरोना के मामले में कैसे मददगार?

कोरोना पेशेंट्स को ये मीटर देने की बात इस कारण से चली क्योंकि इससे रोगी घर पर ही यह जांच कर पाएंगे कि उनके शरीर का ऑक्सीजन स्तर क्या है। कोरोना वायरस के गंभीर मामलों में सांस से संबंधित समस्याएं ही देखने को मिलती हैं। एक तरह से इसे ट्रिगर भी कहा जा सकता है। ऑक्सीजन की अधिक कमी खतरे की घंटी का संकेत है।