कानपुर (ब्यूरो)। एचबीटीयू के केमिकल इंजीनियङ्क्षरग डिपार्टमेंट ने &सस्टेनेबिलिटी इन केमिकल प्रोसेस थ्रू डिजिटलाइजेशन एंड ग्रीन केमिस्ट्री अप्रोच विषय पर बुक जारी की है। यह बुक इंडस्ट्रीज को ग्रीन केमिकल इंडस्ट्रीज की कैटेगरी में शामिल कराने में हेल्पफुल होगी। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) के प्रिंसिपल्स के यूज पर आधारित बुक को अमेरिकी कंपनी नोवा साइंस ने पब्लिश किया है। इसे यूरोप, अमेरिका समेत पूरे वल्र्ड के लिए उपयोगी गाइड बुक माना जा रहा है।

केमिकल इमिशन को करना है जीरो
एचबीटीयू के केमिकल इंजीनियरिंग के डॉ। एसवीएआर शास्त्री, डॉ। श्रवण कुमार और डॉ। आशीष कपूर ने इस बुक का संपादन किया है। डॉ। शास्त्री के अनुसार, पूरी दुनिया में अब इंडस्ट्री के केमिकल इमिशन को शून्य करने और जैव व हरित केमिकल स्टैंडर्ड को पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। इस बुक में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग के साथ उन स्थितियों को बताया गया है।

जिससे किसी भी इंडस्ट्री में केमिकल के यूज को कंट्रोल कर उसे ग्रीन केमिकल इंडस्ट्री की श्रेणी में लाया जा सकता है।