-बीसीसीआई और यूपीसीए ने ग्रीनपार्क के काम को सराहा, कहा-ऑफिशियल्स और दर्शकों ने उत्साह बढ़ाने का किया काम

KANPUR (27 Sept) : कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए 500वें टेस्ट मैच के सफल आयोजन पर बीसीसीआई ने ग्रीनपार्क स्टेडियम की जमकर तारीफ की है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा है कि ग्रीनपार्क और कानपुर के फैंस ने इस मैच के दौरान ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड अच्छा काम किया जिससे यह मैच सफतापूवर्क पूरा हुआ।

वहीं दूसरी ओर, यूपीसीए के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने दर्शकों का खासतौर से शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि दर्शकों की मौजूदगी और सपोर्ट की बदौलत टीम इंडिया का मनोबल चरम पर था। उनके बिना यह संभव नहीं हो पाता। उम्मीद हैं कि आने वाले दिनों में फिर से ऐसे सफल आयोजन होंगे। राजीव शुक्ला ने कहा कि ग्रीनपार्क के खेल मैनेजमेंट और दर्शकों के उत्साह ने टीम इंडिया के साथ-साथ यूपीसीए का भी मनोबल बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यूपीसीए ऑफिशियल्स ने मैच को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक कर दिया। वहीं, ऑर्गनाइजिंग कमेटी ने भी उम्दा काम किया है। उन्होंने मीडियाकर्मियों का भी तहे-दिल से धन्यवाद कहा है।