कानपुर(ब्यूरो)। ग्रीनपार्क में अगले साल आईपीएल के मैच होने की संभावना बढ़ गई है। गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में दो नई टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें एक टीम अहमदाबाद की और दूसरी लखनऊ की होगी। लखनऊ की टीम को संजीव गोयनका के आरएसपीजी ग्रुप ने खरीदा है। लखनऊ का इकाना स्टेडियम उसका होम ग्राउंड होगा और कानपुर सेकेंड होम ग्राउंड। इसकी पुष्टि यूपीसीए के डायरेक्टर रियासत अली ने भी की। शनिवार को मीडिया सेंटर में उन्होंने बताया कि इस टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल मैच बीसीसीआई की रोटेशन पालिसी के तहत ही मिलेगा, लेकिन हम अगले साल आईपीेल की प्लानिंग कर रहे हैं। दो से तीन मैच यहां आयोजित किए जा सकते हैं।

4 मैच होस्ट कर चुका है ग्रीनपार्क
ग्रीनपार्क ने 2016 और 2017 में कुल 4 आईपीएल मैचों को होस्ट किया है। तब गुजरात लायंस की टीम ने ग्रीनपार्क को अपना सेकेंड वेन्यू बनाया था। हालांकि, उसके बाद गुजरात लायंस की टीम का आईपीएल से कांट्रैक्ट खत्म हो गया और इसके बाद से ग्रीनपार्क में आईपीएल मैचों का आयोजन भी बंद हो गया। हालांकि, लखनऊ के आईपीएल में शामिल होने से ग्रीनपार्क में आईपीएल मैचों के आयोजन की फिर शुरुआत हो जाएगी।

जुटाए जाएंगे संसाधन
रियासत अली ने बताया कि ग्रीनपार्कहमारा प्रमुख स्टेडियम है। इसको लेकर प्लानिंग हमेशा ही रहती है। लेकिन राजधानी के कारण इकाना को ज्यादातर टीमें प्रायोरिटी देती हैं। हालांकि, हमारी प्लानिंग है कि इस बार आईपीएल लखनऊ के साथ-साथ ग्रीनपार्क में भी आयोजित कराए जाएंगे। फिलहाल इनकी संख्या कितनी होगी इसके बारे में नहीं कहा जा सकता, लेकिन मैच होंगे ये तय है। आईपीएल के लिए जरूरी संसाधनों को जुटाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही मीडिया सेंटर में लिफ्ट का काम शुरू हो जाएगा। मीडिया सेंटर को कवर करने और एसी की फैसिलिटीज पर उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस पर प्रपोजल को कमिश्नर के पास भेजा जाएगा।

कौन है आरएसपीजी ग्रुप?
आरएसपीजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में आईपीएल के आगामी सीजंस के लिए लखनऊ की टीम खरीदी है। कोलकाता बेस्ड यह मल्टीनेशनल कांग्लोमरेट ग्रुप है, जिसे संजीव गोयनका और उनके बेटे रामा प्रसाद गोयनका लीड कर रहे हैं। खेलों से इस ग्रुप का पुराना नाता है। यह ग्रुप कोलकाता के प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब एटीके मोहन बागान एफसी का भी ओनर है। पहली बार उसने क्रिकेट में एंट्री की है।