- कमिश्नर डॉ.राजशेखर ने ग्रीनपार्क का किया निरीक्षण, दर्शक क्षमता समेत सुविधाएं बढ़ाने पर दिया जोर

KANPUR: कमिश्नर डॉ.राजशेखर ने सैटरडे को ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान वह स्टेडियम में बनी शूटिंग रेंज, जिम, बॉक्सिंग रिंग और मेन स्टेडियम में गए। उन्होंने अधिकारियों को नए सेशन के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए चल रहे कामों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रीनपार्क स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता कैसे बढ़े, इसे लेकर भी अधिकारियों से बातचीत की। न्यू प्लेयर पवेलियन के जिम में जाकर उपकरणों की जांच की।

दर्शक क्षमता होगी 50 हजार

कमिश्नर ने उप खेल निदेशक मुद्रिका पाठक को खरीदे गए उपकरणों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही दिसंबर तक जिम को आम लोगों के लिए खोलने के लिए भी कहा। कमिश्नर ने मीडिया पवेलियन में लिफ्ट न होने पर प्रोजेक्ट बनाकर देने के लिए कहा। साथ की स्टेडियम की दर्शक क्षमता 31 हजार से बढ़ा कर 50 हजार करने के लिए आर्किटेक्ट से बेहतर डिजाइन बनवाकर देने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने बाक्सिंग रिंग, फुटबॉल मैदान, फिजियोथेरेपी सेंटर में प्लेयर्स को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

इन पर रहा फोकस

-दिसम्बर तक आम लोगों के लिए खोलें जिम

-मीडिया पैवेलियन में लिफ्ट के लिए प्रोजेक्ट

-दर्शक क्षमता बढ़ाने के लिए बेहतर डिजाइन

-प्लेयर्स को बेहतर सुविधाएं दी जाएं