कानपुर (ब्यूरो) जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रो। संजय काला ने बताया कि जल्द ही आईआईटी के साथ अत्याधुनिक उपकरण के लिए एमओयू साइन किया जाएगा। जिसकी मदद से समय के साथ बदल रही सर्जरी की तकनीक को और बेहतर करने वाले उपकरण तैयार होंगे। उन्होंने बताया कि हमारा फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्टार्टअप से जुड़कर बीमारियों पर अध्ययन कर उपकरणों को तैयार करने पर भी रहेगा। इसमें पोर्टेबल एक्सरे के साथ सीटी स्कैन, एमआरआई मशीन को तैयार करने और पल्सऑक्सीमीटर व शरीर में बिना चीरा लगाए सर्जरी वाली मशीनों को प्रमुखता दी जाएगी।

सीएसजेएमयू और जीएसवीएम के बीच हुए करार के बाद से शोध के कार्य और टेक्नोलाजी में मदद मिलेगी। विभिन्न बीमारियों के मालीक्यूलर व सिग्नेचर जीन पर विवि स्थित स्कूल आफ हेल्थ साइंसेज, लाइफ साइंसेस, बायोटेक्नोलाजी विभाग में शोध किया जाएगा।
प्रो। संजय काला, प्रिंसिपल जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज