- शहर में तैयार स्मार्ट पार्किंग में भी नहीं टीनशेड और ड्रिंकिंग वॉटर की व्यवस्था

KANPUR: शहर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तैयार की गई। 45 स्मार्ट पार्किंग के संचालन में एक नया पेंच सामने आ गया है। बीते दिनों शासन के जिस आदेश के बाद नगर निगम ने अपनी 40 पार्किंग के ठेके निरस्त कर दिए। उसकी व्यवस्था स्मार्ट पार्किंग में भी नहीं है। जिसके चलते अब नगर निगम की ओर से स्मार्ट पार्किंग के संचालन के लिए शासन से दिशा निर्देश मांग लिए हैं। क्योंकि इन स्मार्ट पार्किंग में भी ड्रिंकिंग वॉटर,टॉयलेट और गाड़ी खड़ी करने के लिए शेड जैसी व्यवस्थाएं नहीं हैं। अभी नगर निगम की ओर से सिर्फ मुख्यालय और अटल घाट में ही पार्किंग का संचालन किया जा रहा है।

एसीएस को लिखा पत्र

नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने नगर विकास विभाग के एडिश्नल चीफ सेकेट्री डॉ.रजनीश दुबे को पत्र लिख कर स्मार्ट पार्किंग के संचालन के लिए दिशा निर्देश मांगे हैं। पत्र में बताया गया है कि अभी कारगिल पार्क की स्मार्ट पार्किंग का संचालन शुरू होना है। पार्किंग के दोनों ओर टॉयलेट हैं। इसके अलावा ड्रिंकिंग वाटर की जाएगी। इसके संचालन को लेकर जो भी दिशा निर्देश मिलेंगे उसके मुताबिक काम किया जाएगा।