कानपुर (ब्यूरो)। आईआईटी कानपुर के एलुमिनाई डॉ। राजीव गौतम ने केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में तीन एंडोवेड प्रोग्राम स्थापित करने के लिए 250,000 अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है। यह पहल आईआईटी कानपुर, आईआईटी कानपुर फाउंडेशन और डॉ। गौतम के बीच हुए एमओयू के अंतर्गत की गई है। इस फंड का यूज एक एंडोवेड फैकल्टी चेयर, एक फैकल्टी फैलोशिप और स्टूडेंट्स के लिए ट्रैवल ग्रांट कार्यक्रम की स्थापना के लिए किया जाएगा।
मेरे लिए गर्व की बात
आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो। एस गणेश ने कहा कि हम अपने अल्मा मेटर को उदार समर्थन के लिए डॉ। राजीव गौतम के आभारी हैं। एंडोवेड फैकल्टी चेयर, यंग फैकल्टी फेलोशिप और ट्रैवल ग्रांट का योगदान संस्था को अधिक मजबूत अनुसंधान प्रयासों को सुविधाजनक बनाने, युवा फैकल्टी की प्रतिभा को पहचानने और छात्रों को वैश्विक प्रदर्शन के अवसर प्रदान करके फैकल्टी और छात्र प्रयासों को समृद्ध करेगी।

डॉ। राजीव गौतम ने कहा कि रिसर्च और एकेडमिक एक्सीलेंस को बढ़ावा देने के लिए अपने अल्मा मेटर को हर संभव तरीके से योगदान देने में सक्षम होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।