- हथकरघा दिवस पर सीईओ पलक शाह ने बनारसी वस्त्रों के ट्रांसफारर्मेशन की कहानी फ्लो मेंबर्स से शेयर की

KANPUR: वीमेन इंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हथकरघा दिवस के मौके पर फिक्की फ्लो की ओर से एक खास वर्चुअल चर्चा आयोजित की गई। जिसमें एकाया बनारस की सीईओ पलक शाह ने बनारसी वस्त्रों के ट्रांसफारर्मेशन की कहानी फ्लो मेंबर्स के साथ शेयर की। उन्होंने बताया कि बनारसी कपड़ों के उत्पादन और बिक्री के तरीकों को बदल कर उसे माडर्न टेक्नोलॉजी के जरिए व्यापक स्तर पर लोकप्रियता दिलाई है।

बनारसी साड़ी की लाइफ सायकल

इस वर्चुअल सेशन को फिक्की फ्लो कानपुर चैप्टर की चेयरपर्सन कनिका वैद्य ने मॉडरेट किया। इस दौरान पलक शाह ने बनारसी बुनाई के तौर तरीकों के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही एक बनारसी साड़ी के लाइफ सायकल के बारे में भी जानकारी दी। इस सेशन की अध्यक्षता अल्पा कपूर ने की।