- गूगल मीट पर स्टूडेंट्स कर रहे हैं सेमेस्टर एग्जाम की तैयारी

- कैरीओवर के ऑफलाइन एग्जाम सैटरडे से हुए शुरू

KANPUR: एचबीटीयू के सेमेस्टर एग्जाम जनवरी से कराने की तैयारी हो रही है। स्टूडेंट्स के लिए एचबीटीयू अभी खोला नहीं गया है। हालांकि स्टूडेंट्स ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। गूगल मीट जैसे प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर घर बैठे ही स्टूडेंट्स तैयारी कर रहे हैं। उनकी इस तैयारी में नौ महीने की ऑनलाइन स्टडी उनके काम आ रही है। फिलहाल गूगल मीट उनकी क्लास बनी हुई है और टीचर उनके डाउट्स क्लियर कर रहे हैं। बीटेक के दो हजार से अधिक स्टूडेंट्स व्हाट्सअप पर अपने डाउट क्लीअर कर रहे हैं।

व्हाट्स पर दे रहे आंसर

उनके डाउट्स क्लीअर करने के लिए प्राफेसर व्हाट्सअप पर आंसर सेंड कर रहे हैं। गूगल मीट पर वह उनसे रूबरू होकर कंप्यूटर साइंस, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, सिविल इंजीनिय¨रग, मैकेनिकल इंजीनिय¨रग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिय¨रग व इलेक्ट्रिकल इंजीनिय¨रग समेत अन्य ब्रांच के स्टूडेंट्स का इस प्रकार से एक्सरसाइज करा रहे हैं जैसे ऑफलाइन क्लासेस चल रही हों। स्टूडेंट्स की एक्सरसाइज देखने के बाद अब एचबीटीयू प्रशासन ने सैटरडे से उनकी कैरीओवर के ऑफलाइन एग्जाम सैटरडे से शुरू करा दिए हैं।

2.5 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स

बीटेक की 13 ब्रांच में ढाई हजार से अधिक स्टूडेंट्स स्टडी कर रहे हैं। उनके लिए एग्जाम कराए जाने के लिए स्लॉट बनाया जा रहा है। इससे पहले एचबीटीयू प्रशासन पहली बार ऑनलाइन एग्जाम करा चुका है। कोविड-19 के बीच यह दूसरी बार है जब एग्जाम होने जा रहे हैं।

ऑडियो व वीडियो लेक्चर भी भेजे जा रहे

एचबीटीयू के रस्ट्रिार प्रो। मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि स्टूडेंट्स का एक ऑनलाइन ग्रुप बनाया गया है। इसके अलावा प्रोफेसरों का अपना व्हाट्सअप गु्रप है। एचओडी इन दोनों ग्रुप से जुड़े हुए हैं। स्टूडेंट्स के लिए प्रसारित होने वाले ऑडियो व वीडियो लेक्चर के जरिए उन्हें सूत्र, क्वैश्चन सॉल्व कराए जा रहे हैं। इस पर एचओडी नजर रखते हैं कि कितना कोर्स पूरा हो चुका है। उसकी रिपोर्ट वाइस चांसलर को भेजी जा रही है।