- फ‌र्स्ट और सेकेंड डोज मिला कर कुल 9982 हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी वैक्सीन

- फ‌र्स्ट डोज के लिए 32 सेंटरों पर 49 सेशन, सेकेंड डोज के लिए 31 सेंटरों पर होगे 41 सेशन

KANPUR: सिटी में थर्सडे को कोरोना वायरस से बचाने वाली वैक्सीन लगाने का बड़ा अभियान चलेगा। फ‌र्स्ट और सेकेंड डोज मिला कर कुल 9,982 हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन से अभी तक छूटे फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए वैक्सीन लगवाने का यह आखिरी मौका होगा। जिसमें 6125 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगवाने का टारगेट रखा गया है।

वैक्सीनेशन कार्ड के साथ

कानपुर मंडल के एडी हेल्थ डॉ.जीके मिश्र से मिली जानकारी के मुताबिक फ‌र्स्ट डोज के लिए शहर में कुल 32 वैक्सीनेशन साइट पर कुल 49 सेशन होंगे। जबकि 28 जनवरी को जिन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की फ‌र्स्ट डोज लगाई गई थी। उन्हें 31 सेंटरों पर कुल 41 सेशन में वैक्सीन की सेकेंड डोज दी जाएगी। कुल 3857 हेल्थ वर्कर्स को सेकेंड डोज लगेगी। जिन हेल्थ वर्कर्स ने जिन सेंटर्स पर वैक्सीन लगवाई थी। वहां अपना वैक्सीनेशन कार्ड साथ ले जाकर दूसरी डोज लगवाई जा सकती है।